रोज डबल डिलाइट पिंक प्लांट Rose Double Delight Pink Plant यह गुलाब के ही प्रजाति होते है। ये कई रंग में होते है जैसे-पिंक और सफेद , लाल और पिला आदि॥ ये गुलाब दिन प्रतिदिन बड़े फूल होते है। ये एक फूल में दो रंग के होते है यही लोगों को काफ़ी पसंद आती है। इनको सजावट,पूजा आदि के कामों में प्रयोग किया जाता है। ये फूल देखने में काफ़ी अच्छे होते है।