Posts

Showing posts from October, 2021

जल कुंभी का पौधा (water Hyacinth)

Image
जल कुंभी: ये तालाबों,कीचड़,पानी आदि में पाए जाने वाला पौधा है।ये जल में तैरने वाले खरपतवार है जो बहुत तेज फलते है। इसके फूल का रंग बैगनी होता है और बीच में पीले रंग का टिका होता है। इसको  english में water Hyacinth (वॉटर हाइयसिन्थ) कहते है।                           इसके पत्ते लगभग 5 से 10 इंच तक होते है । ये बरसात के मौसम में उगते है। इनके अधिक तेजी से उगने के कारण रुके हुए जल में ऑक्सीजन खत्म हो जाता है जिससे जल के अंदर रहने वाले जीव-जन्तु मर जाते है।            गाँवों में  लोग इसे काई का फूल भी बोलते है ।